झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी की कोर्ट में पेशी, आचार संहिता उल्लंघन का है मामला - ईटीवी झारखंड न्यूज

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री डॉक्टर सबा अहमद गुरुवार को धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए. बाबूलाल मरांडी और सबा अहमद के ऊपर लोकसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था,  दोनों को एसडीजेएम ने आरोपी बनाया था और गुरुवार को कोर्ट में हाजीर होने का आदेश दिया था.

बाबूलाल मरांडी की कोर्ट में पेशी

By

Published : Mar 28, 2019, 9:36 PM IST

धनबाद: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री डॉक्टर सबा अहमद गुरुवार को धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए. दोनों के ऊपर 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान धनबाद के बाघमारा इलाके के ग्राउंड में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज हुआ था.

बाबूलाल मरांडी की कोर्ट में पेशी


बाबूलाल मरांडी और सबा अहमद के ऊपर लोकसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था, दोनों को एसडीजेएम ने आरोपी बनाया था और गुरुवार को कोर्ट में हाजीर होने का आदेश दिया था. कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके कारन सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई.

बता दें कि10 अप्रैल 2014 को बाघमारा के पोलो ग्राउंड में जेवीएम प्रत्याशी डॉक्टर सबा अहमद के समर्थन में बाबूलाल मरांडी एक जनसभा को संबोधित करने आए थे, तभी उनपर हेलीकॉप्टर देर से लैंड कराने और ज्यादा समय तक पोलो ग्राउंड में रुकने का आरोप है .

कुल 10 लोगों पर लगा था आदर्श आचार संहित का उल्लंघन का आरोप
बाबूलाल मरांडी और सबा अहमद के अलावा इस केस में बाघमारा प्रमुख सविता देवी, शत्रुघ्न महतो, भीम लाल रवानी, राजू शर्मा, शमी शर्मा, नरेश कुमार, प्रकाश नोनिया और बबलू अंसारी के खिलाफ बाघमारा थाने में आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया गया था.

बाबूलाल मरांडी ने कोर्ट से बाहर निकलने के बाद कहा कि अदालत ने हमें बुलाया था जिस कारन से मैं यहां पर आया था. हम कोर्ट और कानून के आदेश का स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details