झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्तापक्ष की उग्रवादियों से है साठगांठ

धनबाद में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी और भ्रष्टाचार काफी बढ़ रहा है. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो चुका है.

bjp-leader-babulal-marandi-press-conference-in-dhanbad
बाबूलाल मरांडी की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 18, 2021, 1:30 PM IST

धनबाद:सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को विश्वास था कि राज्य सरकार अच्छा काम करेगी, लेकिन एक साल हो चुका विकास का नाम नहीं है. इसके साथ ही राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग उग्रवादियों के साथ साठ-गाठ बनाए हुए हैं. सत्तापक्ष के विधायक उग्रवादियों से मिलते हैं. 15 नवंबर 2000 के पहले के जो हालात थे, वह झारखंड में फिर से हैं.

देखें पूरी खबर
लॉ एंड ऑर्डर हो रहा बद से बदतरभाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हत्या, लूट, चोरी और भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है, लेकिन राज्य सरकार फिर से उत्पात मचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा पुलिस और राज्य सरकार से उठता जा रहा है. वहीं व्यवसाइयों को मिल रही धमकी पर कहा कि हेमंत की सरकार में अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है.

विकास को लेकर कहा कि राज्य सरकार का एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार कहती है कि कोष खाली है, यह झूठ का रोना रो रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना काल में पैसे का अभाव रहा है, लेकिन जहां पैसा है वहां भी रोक लगा दिया है. विकास का काम ठप है, लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो गया है. घटनाओं में इजाफा हुआ है. इनामी घोषित उग्रवादी जो बाहर जा चुके थे वो हेमंत के सरकार में फिर वापस आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-सोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा

ये लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, रमा सिन्हा, अभय सिंह, बालमुकुंद सहाय, रमेश राही, सरोज सिंह ,मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details