धनबादः झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को जियलगोड़ा स्टेडियम के मानस मंदिर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने झरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी योगेंद्र यादव के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की है.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा, PM पर जमकर साधा निशाना
भाजपा ने राज्य को लूटा
मंच से अपने संबोधन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि राज्य में झारखंड विकास मोर्चा की सरकार बनी तो विस्थापन और पुनर्वास आयोग का गठन कर उजड़े हुए परिवारों को फिर से बसाने की कवायद की जाएगी. बाबूलाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस राज्य और यहां की जनता को सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने 11 हजार गरीबों के राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. ढाई लाख विधवा दुविधा विकलांगता पेंशन को भाजपा सरकार ने रद्द किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा की सरकार बनने के बाद उक्त सारे राशन कार्ड और पेंशन बहाल किए जाएंगे. साथ ही रघुवर सरकार की ओर से बंद किए गए 15000 स्कूलों को फिर से शुरू किया जाएगा. पारा शिक्षकों की समस्या का सम्मानजनक समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं सहिया और जल सहिया को सम्मानजनक मानदेय का भुगतान किया जाएगा. साथ ही नियुक्तियों में 50 फीसदी झारखंडवासियों की बहाली की जाएगी.