धनबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुपोषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी समेत सहिया और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
रैली में शामिल डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि देश में काफी बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं. जिसका परिणाम उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुपोषण जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि होलिका दहन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग कुपोषण दहन का आयोजन करेगा, ताकि समाज में अभिभावकों के बीच कुपोषण के प्रति जागरूकता आए.