धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर प्रशासन ने कोरोना जागरुकता रथ रवाना किया, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा.
धनबाद जिला प्रशासन ने रवाना किया रथ, घूम-घूमकर लोगों को करेगा जागरूक - बैंक मोड़
धनबाद जिला प्रशासन ने जागरुकता रथ रवाना किया, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्क करेगा. रथ ने कई इलाकों में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया.
ये भी पढ़ें-विश्व गोरैया दिवसः घर-आंगन में चहचहाने वाली घरेलू चिड़िया, कहां खो गयी?
जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद की ओर से आज जिला अंतर्गत रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, पुलिस लाइन, आइएसएम, कार्मिक नगर, सरायढेला, जगजीवन नगर, हाउसिंग कॉलोनी, लुबी सर्कुलर रोड, बेकारबांध, भूली रोड, बैंक मोड़, धनसार, मनईटांड़, बरमसिया, भुदा इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए करोना जागरुकता रथ से प्रसारित किए जा रहे ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करने या साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया गया.