झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कोरोना को लेकर किया गया जागरूक - Awareness campaign in dhanbad

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए बाघमारा के हरीना नेहरू चौक और हरीना कॉलोनी रोड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गई.

Awareness campaign through street plays in dhanbad
जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 12, 2020, 9:16 PM IST

धनबाद: कोरोना महामारी को लेकर जारी अनलॉक में आम लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे सरकार और प्रशासन चिंतित है. प्रशासन की ओर से लगातार बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. हाल के दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आई है, जो सबसे अधिक चिंता का विषय बना हुआ है. इसी को लेकर बाघमारा के हरीना नेहरू चौक और हरीना कॉलोनी रोड में समाधान ट्रस्ट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

देखें पूरी खबर

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताया गया कि कोरोना बिमारी कितनी खतरनाक है, लापरवाही बरतने वालों की मौत हो सकती है. नाटक के जरिये लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंट का पालन करने, बार बार हाथ धोने जैसे आदतों को अपनी जीवन शैली में शामिल करने को बताया गया.

इसे भी पढे़ं:-शासी निकाय की बैठक में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, विधायक के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि आज कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी है, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को अपना काम करने की जरूरत है. वहीं यमराज के वेश बनाए कलाकर ने हाथ जोड़ कर लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और जरूरी कामों से घर से बाहर निकलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details