धनबाद: कोरोना महामारी को लेकर जारी अनलॉक में आम लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे सरकार और प्रशासन चिंतित है. प्रशासन की ओर से लगातार बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. हाल के दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आई है, जो सबसे अधिक चिंता का विषय बना हुआ है. इसी को लेकर बाघमारा के हरीना नेहरू चौक और हरीना कॉलोनी रोड में समाधान ट्रस्ट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताया गया कि कोरोना बिमारी कितनी खतरनाक है, लापरवाही बरतने वालों की मौत हो सकती है. नाटक के जरिये लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंट का पालन करने, बार बार हाथ धोने जैसे आदतों को अपनी जीवन शैली में शामिल करने को बताया गया.