धनबाद: ऑटो चालक संघ न्यूनतम किराया की बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मंगलवार सुबह से ही ऑटो परिचालन धनबाद जिले में पूरी तरह से बंद है. जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑटो चालक न्यूनतम किराया बढ़ाकर 5 रु से 10 रु करने, अल्प ठहराव की व्यवस्था करने, सभी ऑटो को अपने-अपने रूप सुनिश्चित करने, परमिट की व्यवस्था जिला स्तर पर करने, ऑटो परमिट में अस्थाई परमिट बंद कर स्थाई परमिट जारी करने, लॉकडाउन में फेल पेपर पर दंड शुल्क माफ करने और ऑटो में सवारी की संख्या लिखित रूप में निर्धारित करने की मांग की गई है.
इसी मांग को लेकर ऑटो चालक संघ आज धनबाद नगर आयुक्त से भी मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. जिसमें ऑटो चालकों ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और न्यूनतम किराया सालों से 5 है जिसे अब 10 रुपए करना चाहिए.
चालकों ने कहा कि फरवरी में एसडीएम से भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर बात हुई थी लेकिन फिर कोई निर्णय नहीं लिया गया. हाल में भी एसडीएम को हम लोगों ने मांग पत्र सौंपा था लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसे लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.