धनबादः जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट की. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. मारपीट के बाद सभी वहां से भाग निकले. घटना को लेकर पुटकी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
धनबाद में ऑटो चालक की पिटाई, छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की मारपीट
धनबाद में ऑटो चालक को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. मनचले युवकों ने विरोध करने पर ऑटो चालक के साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया. घटना पुटकी थाना क्षेत्र की है.
घायल ऑटो चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही ऑटो से कुछ लड़की को वो परीक्षा दिलाने जा रहा थ. तब बाइक सवार दो युवक लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे. जिसका उसने विरोध किया. विरोध करने पर उनसे मारपीट भी हुई. उसी का बदला लेने के लिए वो मनचले युवक आज अपने साथियों के साथ पहुंचा. पुटकी पार्क के पास उसको रोक लिया. चार बाइक पर आठ लोग सवार थे. उन लोगों ने फिर उसके साथ मारपीट की. पत्थर से भी सिर पर मारकर फोड़ दिया.
घायल ऑटो चालक ने बताया कि दो बाइक का नंबर उसे याद है. मारपीट करने के बाद सभी युवक वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन थाना पहुंचे. सभी मनचले युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई. मामले को लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.