धनबादः जिन कंधों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो किस कदर पैसे के खेल में मशगूल है. इसका अंदाजा एक वायरल ऑडियो से ही लगाया जा सकता है. बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ. उस ऑडियो में केस मैनेज कराने को लेकर थाना प्रभारी एक व्यक्ति से पैसे की बातचीत कर रहा है.
पैसों की लेनदेन का थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SSP ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई - थाना प्रभार ने मांगी रिश्वत
धनबाद के बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. ऑडियो में थाना प्रभारी केस मैनेज करने के लिए पैसों की लेनदेन की बात कर रहा है. इसको लेकर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
![पैसों की लेनदेन का थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SSP ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई audio went viral of police station in-charge money transaction in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10374008-175-10374008-1611571597721.jpg)
आरोपी थाना प्रभारी
जानकारी देते एसएसपी
इसे भी पढ़ें- धनबादः दीवार धंसने से मिस्त्री की मौत, घर में छाया मातम
एसएसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का भरोसा
ऑडियो वायरल होने के बाद यह ऑडियो एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के पास भी पहुंच गया है. एसएसपी ने कहा कि वायरल ऑडियो का मामला डीएसपी निशा मुर्मू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थानेदार की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jan 25, 2021, 4:34 PM IST