धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोविंदपुर बाजार स्थित शिव शंकर बर्मन ज्वेलर्स में हथियार के साथ आए अपराधियों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. भागने के क्रम में अपराधियों का देसी कट्टा मौके पर छूट गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
धनबाद में ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास, अपराधियों ने स्टाफ के साथ की मारपीट - कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट
धनबाद में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मंगलवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने गोविंदपुर बाजार स्थित शिव शंकर बर्मन ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: 3 साल के बच्चे का शव कुआं से बरामद, इलाके में फैली सनसनी
घटना के बाद व्यवसायियों में भय का माहौल है. पीड़ित धीरज शर्मा ने बताया कि दोनों अपराधी चांदी की चेन खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. अपराधियों ने दुकान के स्टाफ के आंख में मिर्ची डालकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. वही गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.