झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, चर्चित सोनाली मुखर्जी एसिड अटैक का अभियुक्त है आरोपी - धनबाद में महिला के साथ छिनतई

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई, जिसके बाद महिला ने थाने में आरोपी संजय पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश
महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश

By

Published : Oct 6, 2020, 2:04 PM IST

धनबाद: जिले में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला की ओर से मामले की लिखित शिकायत थाना में की गई है. आरोपी संजय पासवान धनबाद के चर्चित सोनाली मुखर्जी एसिड हमला कांड का अभियुक्त है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार की देर शाम वह अपने बेटे को ट्यूशन की बातचीत करने के लिए एक शिक्षक के घर पर गई हुई थी. वापस लौटने के दौरान संजय पासवान ने महिला का पीछा किया. महिला गले में सोने की चैन पहने हुई थी, जिसे संजय पासवान ने छीनने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने के बाद उसने महिला के कपड़े खींचना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला भागने लगी. महिला के शोर मचाने के बाद संजय पासवान भाग खड़ा हुआ.

ये भी पढे़ं:दिल्ली : हमला करने आए चार संदिग्ध आतंकी हथियारों संग गिरफ्तार

क्या कहती है पुलिस

बरवाअड्डा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को लेकर पीड़ित महिला की ओर से लिखित शिकायत मिली थी, लेकिन अब महिला ने सुलहनामे की लिखित दी है. महिला का कहना है कि वह प्राथमिकी दर्ज नहीं करना चाहती है. दोनों के बीच सुलहनामा भी हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details