धनबाद: जिले में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला की ओर से मामले की लिखित शिकायत थाना में की गई है. आरोपी संजय पासवान धनबाद के चर्चित सोनाली मुखर्जी एसिड हमला कांड का अभियुक्त है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार की देर शाम वह अपने बेटे को ट्यूशन की बातचीत करने के लिए एक शिक्षक के घर पर गई हुई थी. वापस लौटने के दौरान संजय पासवान ने महिला का पीछा किया. महिला गले में सोने की चैन पहने हुई थी, जिसे संजय पासवान ने छीनने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने के बाद उसने महिला के कपड़े खींचना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला भागने लगी. महिला के शोर मचाने के बाद संजय पासवान भाग खड़ा हुआ.