धनबाद: जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के झगराही के पास जेएमएम नेता कन्हाई चौहान के स्कार्पियो पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी कर दी. गाड़ी में जेएमएम नेता कारू यादव भी सवार थे. घटना में गाड़ी में सवार एक अन्य युवक घायल हो गए. जेएमएम नेता ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों पर हमला करने करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद कन्हाई चौहान के समर्थकों ने कतरास-बाघमारा हीरक रोड को जाम कर दिया.
धनबाद में जेएमएम नेता के वाहन पर बमबारी, समर्थकों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - बमबारी की घटना
19:34 April 16
JMM नेता के वाहन पर बमबाजी, विधायक ढुल्लू समर्थकों पर लगा आरोप
इसे भी पढे़ं: धनबादः आगजनी की दो घटनाओं से हड़कंप, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
कन्हाई चौहान के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि ढुल्लू महतो के समर्थकों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. समर्थकों ने कहा कि कन्हाई चौहान अपने किसी साथी को वाहन से छोड़ने पहुंचे थे, जैसे ही गाड़ी रुकी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने बमबारी करना शुरू कर दिया, पीछे-पीछे पुलिस की भी गाड़ी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जेएमएम समर्थकों ने पुलिस पर उठाए सवाल
जेएमएम समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस के समाने ही बमबारी की गई है. उनका कहना है कि उल्टा पुलिस के ओर से कहा जा रहा है कि आपलोग खुद ही अपने ऊपर बमबाजी कराते हैं. पुलिस की कार्यशैली से जेएमएम समर्थकों में काफी आक्रोश है.