झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी में जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के कार्यालय पर हमला, तीन लोग जख्मी, विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन - रोड़ाबांध इलाके में जनता मजदूर संघ के बच्चा गुट के कार्यालय पर हमला

धनबाद के सिंदरी स्थित रोड़ाबांध इलाके में जनता मजदूर संघ के बच्चा गुट के कार्यालय पर रविवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने संस्था के सचिव वेद प्रकाश को भी निशाना बनाया गया. इस वारदात में तीन लोग घायल हो गए हैं.

Attack on Janta Mazdoor Sangh Bachcha gut office in Sindri
सिंदरी में जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के कार्यालय पर हमला

By

Published : Jan 17, 2021, 8:52 PM IST

धनबाद: सिंदरी के रोड़ाबांध इलाके में जनता मजदूर संघ के बच्चा गुट के कार्यालय पर रविवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने संस्था के सचिव वेद प्रकाश को भी निशाना बनाया गया. इसमें वेद प्रकाश के समर्थक अंशु, सोहन और कन्हैया कुमार घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

इस मामले में लक्की सिंह के समर्थकों पर लाठी डंडा से हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मौके पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. सिंदरी हर्ल कंपनी में वर्चस्व को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर वारदात से नाराज लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सिंदरी थाने के सामने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-देवघर में अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

लक्की सिंह से मनमुटाव
बता दें कि जिस कार्यालय में हमला हुआ है, उसी कार्यालय में साल 2018 में भी वेद प्रकाश पर हमला हुआ था. वेद प्रकाश के ऊपर फायरिंग भी की गई थी. हालांकि हमले में वे बाल-बाल बच गए थे. बताया जा रहा है कि लक्की सिंह और वेद प्रकाश तीन साल पहले साथ-साथ थे,आपसी मनमुटाव के बाद वेद प्रकाश जनता मजदूर संघ बच्चा गुट में शामिल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details