सिद्धार्थ गौतम, सिंह मेंशन धनबाद:कोयलांचल के जाने-माने चर्चित घराने में से एक सिंह मेंशन के छोटे युवराज और जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम ने एक धमकी भरा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे पदाधिकारी के घर पर हमला करने वालों पर अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो पत्थर का जवाब गोली और बम से दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News धनबाद सिंह मेंशन में दो फाड़, संजीव और रागिनी ने मिलकर बनाया तीसरा मजदूर यूनियन
बुधवार को जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा के आवास पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा पत्थर से हमला हुआ था. इसमें उनकी कई एंबुलेंस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. जिसके बाद आज सिद्धार्थ गौतम बाघमारा पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंह मेंशन का इतिहास लोगों को भूलना नहीं चाहिए. जिन्होंने भी ऐसा काम किया है, वह सिंह मेंशन के इतिहास को जान लें. उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय रहते उचित कार्रवाई नहीं करती है तो पत्थर का जवाब गोली और बम से सिंह मेंशन देने का काम करेगा. उन्होंने हमलावरों को चेतावनी देते हुए कहा कि उसने जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी पर नहीं, बल्कि सिंह मेंशन के ऊपर पत्थर चलाया है. प्रशासन अगर इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है तो इसका अंजाम बुरा होगा.
यूनियनों के बीच चलती रहती है वर्चस्व की लड़ाई: बता दें कि जनता मजदूर संघ एक मजदूरों की यूनियन है. ऐसे ही और भी कई यूनियन बाघमारा में चलती है, जिसमें वर्चस्व को लेकर इस प्रकार की घटना देखी जाती रहती है. बुधवार की रात की घटना के बाद गोपाल मिश्रा ने बाघमारा थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ घर पर हमला करने, तीन एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ फायरिंग करने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि रात लगभग 11:00 बजे कुछ हमलावरों ने घर के बाहर अचानक हमला कर दिया, वे कुछ समझ पाते तब तक पत्थरबाजी होने लगी. साथ ही साथ फायरिंग भी की गयी. वहीं इस पूरे मामले में बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने कहा है कि मामले की शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, सिद्धार्थ गौतम के द्वारा दिए गए बयान की चर्चा धनबाद में चारों ओर हो रही है.