धनबाद में निरीक्षण करने गए वनरक्षी पर हमला, 3 लोगों के खिलाफ FIR
धनबाद में निरीक्षण करने गए वनरक्षी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें वो जख्मी हो गया. जिसके बाद वन विभाग ने 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
धनबादःबस्ताकोला सात नंबर में वन विभाग के वनरक्षी के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसके कारण वह जख्मी हो गया. वन विभाग ने झरिया थाना में रामानंद पासवान, उज्वल पासवान और भरत पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दरअसल, पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए बांस के घेरे को तोड़कर, चोरी कर ले जाने की सूचना वन विभाग के कर्मियों ने दी थी. सूचना मिलने के बाद वनरक्षी निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान 3 लोगों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में वह जख्मी हो गए. घटना की सूचना वन विभाग के अन्य अधिकारियों को दी गई. वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जख्मी वनरक्षी की शिकायत पर झरिया थाना में वन विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.