झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में बिजली विभाग के अधिकारी पर जानलेवा हमला, अवैध कनेक्शन जांच करने पहुंचे थे राघवेंद्र

देवघर अवैध तरीके से बिजली उपयोग कर रहे ग्रिल व्यवसायी के यहां जांच में गयी जसीडीह बिजली विभाग के कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह और बिजली मिस्त्री पर दुकानदार ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कनीय अभियंता घायल हो गए, जिनका पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है.

attack on electricity department engineer in deoghar देवघर में बिजली विभाग के अधिकारी पर जानलेवा हमला
पीड़ित

By

Published : Sep 5, 2020, 5:53 PM IST

देवघरः अवैध तरीके से बिजली उपयोग कर रहे ग्रिल व्यवसायी के यहां जांच में गए जसीडीह बिजली विभाग के कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह और बिजली मिस्त्री पर जानलेवा हमला कर दिया गया. दुकानदार ने रड से अभियंता के सिर पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है.

देखें पूरी खबर

लोहे की रड से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, जसीडीह विद्युत बिभाग के कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह अपने कुछ बिजली कर्मियों के साथ पुनासी की ओर से वापस जसीडीह आ रहे थे, तभी धारवाडीह के पास एक गेट ग्रिल बनाने वाले दुकान पर नजर पड़ी. राघवेंद्र उसी समय बिजली कनेक्शन की जांच के लिए रुके और जानकारी ली. बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण दुकानदार से पूछताछ की जा रही थी. तभी दुकानदार ने अचानक लोहे के रड से बने सब्बल से हमला कर दिया जिससे राघवेंद्र की सिर पर गंभीर चोट लग गई और बाइक से पहुचे दोनों बाइक भी तोड़ डाला. वहीं, मौके से बिजलीकर्मी अपनी जान बचाते हुए भागे. मौके पर घायल कनीय अभियंता को जसीडीह अस्पताल में इलाज कराया गया जो फिलहाल स्वस्थ हैं.

और पढ़ें-गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ

बहरहाल, बिजली बिभाग के कनीय अभियंता पर हुए जानलेवा हमले से जसीडीह बिजली बिभाग के अधिकारियों की ओर से कुछ देर के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग को लेकर बिजली बाधित कर दिया गया. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए जसीडीह पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details