धनबाद में भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के घर की कुर्की - भरत शर्मा के घर की कुर्की
17:03 December 17
इनकम टैक्स घोटाला मामला
धनबादः निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा स्थित आवासीय कॉलनी में भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा के आवास पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की की. कुर्की के दौरान ग्यारहकुंड प्रखंड के बीडीओ विजेंद्र सिंह मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंःधनबादः बमबाजी और गोलीबारी मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, SSP ने की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस और नियुक्त मजिस्ट्रेट विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में भरत शर्मा के आवास का ताला तोड़ा गया. पुलिस अपने साथ वाहन लेकर पहुंची थी. घर में पड़े सारे समानों को जब्त कर पुलिस अपने साथ ले गई है.
नियुक्त मजिस्ट्रेट सह ग्यारहकुंड प्रखंड के बीडीओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के एसडीएम से उन्हें कुर्की का आदेश मिला था. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स के एक पुराने में मामले में भरत शर्मा फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने कुर्की का आदेश निकाला था. कोर्ट के आदेश पर भरत शर्मा के आवास पर कुर्की की गई है. आवास में पड़े सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है.