धनबाद: रेलनगरी गोमो में रेलवे सहायक चालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके ब्लॉक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो जरूरत पड़ने पर घर से मास्क पहनकर ही निकलें.
रेलवे सहायक चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तोपचांची अंचलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. गोमो दक्षिण पंचायत के रेलवे आवास में रहने वाले एक सहायक चालक के तबियत खराब होने पर उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिलने के बाद उन्हें एंबुलेंस से धनबाद लाया गया.