धनबादःप्रदेश के 12 नक्सल प्रभावित इलाके से अनुबंध पर बहाल हुए सहायक पुलिसकर्मियों ने अब हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में जिले में पदस्थापित करीब 86 सहायक पुलिसकर्मी मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार को अपने चरणबद्ध आंदोलन का पत्र सौंपा.
धनबादः सहायक पुलिसकर्मियों ने प्रभारी एसएसपी को सौंपा आंदोलन पत्र, स्थायीकरण की मांग - धनबाद में सहायक पुलिसकर्मियों ने प्रभारी एसएसपी को आंदोलन दिया
धनबाद में मंगलवार को पदस्थापित करीब 86 सहायक पुलिसकर्मियों ने प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार को आंदोलन का पत्र सौंपा. पुलिसकर्मियों का कहना है कि तत्कालीन रघुवर सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी नियुक्ति देने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए JEE मेंस की परीक्षा शुरू, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
सहायक पुलिसकर्मियों के रूप में बहाल
पुलिसकर्मियों कि मानें तो साल 2017 में 12 नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को तत्कालीन रघुवर सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के रूप में बहाल किया था. कार्य अवधि विस्तार के साथ ही स्थायी नियुक्ति की बात भी तत्कालीन सरकार ने कही थी. तीन साल की यह अवधि 20 अगस्त को पूरी हो चुकी है. हेमंत सरकार में अधिकारियों को कई बार स्थायी नियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया, इसपर किसी ने भी सुध नहीं ली. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बता दें कि नक्सली प्रभावित इलाकों से युवाओं को इसलिए सहायक पुलिसकर्मी के रूप में बहाल किया गया था, ताकि नक्सल क्षेत्र के युवाओं का भटकाव नक्सल की ओर न होकर समाज की मुख्यधारा की ओर जुड़ सके.