धनबाद: BCCL ने दुकानदारों को खाली करने का सुनाया फरमान, आंदोलन के मूड में दुकानदार - धनबाद में दुकानदारों को नोटिस
धनबाद में बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी प्रबंधन ने सुदामडीह शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों को 10 दिनों के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया है. वहीं, इस मामले में दुकानदारों ने प्रबंधन के इस फरमान का विरोध करने का निर्णय लिया है.
धनबादःजिले के झरिया थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी प्रबंधन ने एक नोटिस जारी कर सुदामडीह शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों को 10 दिनों के अंदर दुकान खाली करने का फरमान जारी किया है. साथ ही प्रबंधन ने दुकान खाली नहीं करने पर पानी और बिजली काट देने की चेतावनी दी है. नोटिस मिलने के बाद सुदामडीह के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वहीं, दुकानदारों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है. जिसकी वजह से अब दुकानदारों ने प्रबंधन के इस फरमान का विरोध करने का निर्णय लिया है.