धनबादः कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर बनती हैं और उनको साथ लाने के लिए पूरी कायनात एक हो जाती है. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का रिश्ता परिजनों ने पेटरवार के रहने वाले युवक से तय की थी. आठ माह बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया पर अब तक मोबाइल से चल रही युवक-युवती की बातचीत प्यार तक पहुंच चुकी थी. दोनों के विवाह के लिए अड़े रहने पर समाज के मोअज्जिज लोगों ने मंदिर में उनकी शादी करा दी.
दरअसल, सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजलि के माता-पिता ने 8 महीने पहले उसकी शादी पेटरवार के रहने वाले विकास चंद्र से तय की थी. विकास चंद्र के माता-पिता भी इस रिश्ते से खुश थे पर बाद में दोनों परिवारों में खटास आ गई. इस पर युवक-युवती के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया. इदर अंजलि और विकास रिश्ता तय होने के बाद से ही एक-दूसरे से मोबाइल से बातचीत करने लगे थे. दोनों की बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों विवाह करना चाहते थे.