झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर वाले छठी मइया से मांगने गए थे धन-धान्य और खुशहाली, चोरों ने बंद घरों से छीन लिया सुख-चैन

चोर हमेशा ताक में रहते हैं कि कब, कहां, कैसे और किसके यहां हाथ साफ किया जाए. मकान अगर खुला या बंद हो तो फिर क्या कहने. धनबाद में ऐसा ही कुछ हुआ है. धनबाद में छठ पूजा के दौरान चोरी की ऐसी ही घटना हुई, जहां महज 24 घंटे में चोरों ने बंद पांच घर से करीब 25 लाख की चोरी (theft in five houses during Chhath Puja in Dhanbad) की है.

Around 25 lakh theft from five houses during Chhath Puja in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Oct 31, 2022, 2:30 PM IST

धनबादः जिला में सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवरसाइड बीसीसीएल टाइप टू और माइंस कालोनी में चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों को निशाना बनाया है. चोर पांच घरों से लगभग 25 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर चलते बने. जिसमे लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, हजारों रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर भाग (theft in five houses during Chhath Puja in Dhanbad) निकले.

इसे भी पढ़ें- चोरी के कंप्यूटर सेट के साथ दो गिरफ्तार, सात लाख रुपये से अधिक का सामान बरामद

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह निवासी अजय शर्मा, ओमप्रकाश, गीता चौहान, दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार को गृहस्वामी परिवार के साथ छठ घाट में शामिल होने गए थे. घर लौटने पर गृहस्वामी घर के अंदर जाकर देखी तो होश उड़ (theft in Dhanbad) गए. घर के अंदर टूटा अलमीरा, बक्सा और बिखरा पड़ा सामान देख उनकी चीख निकल पड़ी.

देखें वीडियो

एक तरफ अजय शर्मा के घर चोरी की स्थिति देख ही रहे थे कि दूरी ओर मौके पर अन्य कई घरों की महिलाएं चीखते हुए घर से निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया कि मेरे घर में भी चोरी हो गई है. लोगों ने देखा की उसके घर में चोरों ने अलमीरा, बक्सा तोड़कर कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पीड़िता ने बताया कि बेटे की शादी में खरीदा गया कई भर सोना का आभूषण, सैकड़ों ग्राम चांदी का आभूषण, हजारों रुपये नगद, महंगे कपड़े समेत अन्य सामानों को चोर चुराकर ले गए हैं. इस मामले में पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

धनबाद में चोरी की इस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सुदामडीह पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चोरों ने मोहल्ला और चौक चौराहा में लगे सीसीटीवी कैमरा को कपड़ा से ढक दिया ताकि सुराग नहीं मिल सके. इधर लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटी है परंतु पुलिस के हाथ अब भी खाली है. इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है. लोगों ने बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में देर रात तक कई दूकानें खुली रहती हैं, जहां सिगरेट, शराब, गुटखा का सेवन करने विभिन्न क्षेत्रों से नए चेहरा आते रहते हैं. पुलिस को ऐसे दुकानदार पर नकेल कसने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details