धनबाद: सरहदों पर देश की रक्षा करने वाले हमारे भारतीय सेना के जवानों को अपने ही परिवार की रक्षा के लिए मीडिया से गुहार लगानी पड़ रही है. झरिया थाना क्षेत्र में राजग्राउंड के रहनेवाले सेना के जवान राजेश यादव का कहना है कि हम देश की रक्षा करें या अपने परिवार की. पड़ोस के ही रहनेवाले ने मां और भाई के साथ मारपीट की. जिसमें मां का हांथ टूट गया. जबकि भाई भी घायल है. थाना में लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन कार्रवाई करने के नाम पर पुलिस केस उठाने का दबाव बना रही है. साथ ही पैसे की भी मांग पुलिस कर रही है. यह आरोप सेना का जवान राजेश कुमार ने पुलिस के ऊपर लगाया है.
सेना के जवान की गुहार, देश की सेवा करें या परिवार की रक्षा
देश की सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवान का परिवार घर में सुरक्षित नहीं है. सेना के जवान के परिवार के साथ मारपीट की गई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें-चतरा में आर्मी जवान की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व सैनिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
राजेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि 29 अगस्त को पड़ोस के ही रहनेवाले केदार यादव और उनके परिवार के द्वारा मेरी मां कौशल्या देवी और भाई महेश यादव के साथ मारपीट की गई. जिसमें मां का हांथ टूट गया और भाई घायल है. भाई द्वारा मामले की लिखित शिकायत झरिया थाना में की गई, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उल्टा केस को रफा दफा करने के लिए झरिया थानेदार हमारे परिवार के ऊपर दबाव बना रहे हैं. साथ परिजनों से पैसे की भी मांग कर रहे हैं.