धनबाद:बीसीसीएल पुटकी भागाबांध कोलियरी के तीन नंबर चानक में दर्जनों की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने कोलकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया. कोलियरी परिसर में रखे लाखों रुपए की केबल, मोबाइल और पैसे लूट कर अपराधी फरार हो गए.
हथियारबंद अपराधियों ने कोलकर्मियों को बनाया बंधक, लूटे नगदी समेत लाखों के सामान - धनबाद की लूट की घटना
धनबाद के भागाबांध कोलियरी के चानक में अचानक दर्जनों की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और कोलकर्मियों को बंधक बनाकर वहां रखे लाखों रुपए के सामान लूट कर फरार हो गए.
![हथियारबंद अपराधियों ने कोलकर्मियों को बनाया बंधक, लूटे नगदी समेत लाखों के सामान Armed criminals carried out robbery incident in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10051249-537-10051249-1609256107122.jpg)
मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के प्रति किया आक्रोश व्यक्त
कर्मियों ने बताया कि भागाबांध कोलियरी में रात करीब दो बजे हथियारबंद अपराधी पहुंचे और सभी मजदूरों को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्हें एक कमरे में ले जाकर बंद कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने वाले कुछ कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की. अपराधियों के चले जाने के बाद कोलकर्मी किसी तरह दरवाजा खोल कर भागाबांध ओपी पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बावजूद पुलिस घंटों देर से पहुंची, जिससे मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. घटना की जानकारी पाकर केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गई. उन्होंने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर शांत हुए.