झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः अंकित राजगढ़िया ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें - Corona Vaccination in Jharkhand

धनबाद के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने पटना एम्स में चल रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज पूरा कर लिया है. वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए सभी से वैक्सीन लेने की अपील की है.

अंकित राजगढ़िया
अंकित राजगढ़िया

By

Published : Jan 19, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 4:15 PM IST

धनबाद: जिले के कतरास इलाके के रहने वाले समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने एक इतिहास रच दिया है. अंकित झारखंड के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पटना एम्स में चल रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज पूरा कर लिया है.

देखें पूरी खबर

उन्हें 14 दिसंबर को पहली डोज दी गई थी फिर 18 जनवरी को दूसरा डोज दिया गया है. वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने लोगों से भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की अपील की.

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल के समय जिस समय लोग एक्शन लेने से डर रहे थे उसी समय धनबाद के रहने वाले अंकित ने हिम्मत दिखाते हुए पटना एम्स में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और सर्वप्रथम 14 दिसंबर को सारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रायल में हिस्सा लिया.

28 दिनों के बाद उन्हें दूसरी डोज दी जानी थी. 7 दिन के ग्रेस पीरियड को लेकर उन्हें 18 जनवरी को 35वें दिन दूसरा डोज दिया गया. उन्होंने बताया कि रोज लेने के बाद अब तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. अंकित को देखते हुए धनबाद से और भी कई लोगों ने पटना एम्स में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और कई लोगों ने ट्रायल में अपनी हिस्सेदारी दी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,786, अब तक 1,054 संक्रमितों की मौत

अंकित राजगढ़िया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि देश सेवा का मौका सभी को नहीं मिलता है. जिस तरह सेना के जवान बॉर्डर पर खतरे को जानते हुए भी देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं, ठीक उसी प्रकार देश के अंदर भी वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोगों को खड़े रहने की जरूरत थी.

मैंने भी देशसेवा में अपना योगदान दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने कहा कि हमारी देश की बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. लोगों को बेहिचक टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी डोज पूरी हो चुकी है और मैं बिल्कुल पूरी तरह स्वस्थ होकर लोगों के सामने खड़ा हूं, इससे ज्यादा और लोगों को क्या भरोसा चाहिए.

Last Updated : Jan 19, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details