धनबाद:वैश्विक महामारी कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल देश में अंतिम स्टेज में है. वैक्सीन का ट्रायल मानव शरीर में किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना एम्स में अंकित राजगढ़िया ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था. अगले हफ्ते पटना एम्स की टीम अंकित को बुलाकर उनके शरीर पर वैक्सीन का ट्रायल करेगी.
धनबाद के कतरास निवासी अंकित राजगढ़िया काफी दिनों से समाजिक क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं. वह असहाय और जरूरतमंदों का मदद करते हैं. खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीएमसीएच धनबाद में उन्होंने ऐसे-ऐसे लोगों का इलाज करवाया है, जिन्हें कोई छूना भी नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि मेरा यह जीवन अगर दूसरों के काम आता है तो मेरे से ज्यादा भाग्यशाली कोई नहीं है.
धनबाद के अंकित कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में लेंगे हिस्सा, पटना एम्स में लगवाएंगे टीका
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. धनबाद के अंकित ने पटना एम्स में अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनके शरीर पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा.
अंकित राजगढ़िया के शरीर पर होगा ट्रायल
इसे भी पढे़ं: SDM ने पुण्यतिथि पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद, दी श्रद्धांजलि
पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव शरीर में ट्रायल को लेकर अंकित राजगढ़िया ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके लिए अगले हफ्ते उन्हें वहां जाना है. अंकित राजगढ़िया पूरे झारखंड से ऐसे पहले शख्स हैं, जिनके शरीर पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा. अंकित राजगढ़िया ने ऐसा कर धनबाद के साथ-साथ झारखंड को भी गौरवान्वित किया है.
Last Updated : Dec 6, 2020, 10:11 PM IST