झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पार्टी छोड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा था जेएमएस का दामन, फिर से हुई घर वापसी

झरिया में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से नाराज होकर जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया था, लेकिन उनकी नाराजगी दूर कर दी गई है और सोमवार को फिर से कार्यकर्ताओं की घर वापसी हो गई है.

angry-workers-returned-to-bjp-again-in-dhanbad
कार्यकर्ताओं की घर वापसी

By

Published : Feb 8, 2021, 8:56 PM IST

धनबाद: झरिया में बीजेपी के कई कार्यकर्ता पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिन्होंने जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया था. सरायढेला स्थित रघुकुल में झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह की मौजूदगी में सभी ने मजदूर संघ का दामन थामा था, लेकिन सोमवार को उनकी फिर से बीजेपी में वापसी हो गई है. झरिया के कतरास मोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और पार्टी के कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में उनकी घर वापसी हुई है.

इसे भी पढे़ं: पश्चिम बंगाल और असम में झारखंड के काफी लोग, विस चुनाव में करेंगे प्रचार: रामेश्वर उरांव


जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया था, लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया, सोमवार को फिर से उनकी वापसी हो गई है और अब यह बीजेपी के लिए ही कार्य करेंगे. वहीं मौके पर मौजूद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी सह बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि उन्हें बरगला कर यूनियन की सदस्यता दिलाई गई थी, ये कार्यकर्ता कहीं भी यह नहीं जा सकते हैं, हर जगह थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, उसे मिलकर दूर कर दिया गया है. लगभग 12 कार्यकर्ताओं की आज घर वापसी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details