धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र के महुदा पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा हुआ. यहां नेशनल हाइवे 32 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. लोग काफी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क के बीचोबीच शव को रख जाम कर दिया. नेशनल हाइवे में आगजनी की. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलने पर महुदा भाटडीह पुलिस, सीओ रविभूषण प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित लोगों से सड़क जाम हटाने को लेकर समझाने का प्रयास किया.
मृतक युवक की पहचान लालू कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक की मां महुदा थाना में चौकीदार का काम करती है. युवक अपनी मां को महुदा थाना पहुंचाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसका एक 6 माह का पुत्र भी है. बाघमारा विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक के आश्रित को सरकारी नियमानुसार सभी लाभ देने की जरूरत है. अबुवा आवास, पेंशन आदि देने दिलाने की बात उन्होंने कही है. मौके पर पहुंचे सीओ रविभूषण प्रसाद ने कहा कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. सरकारी नियमानुसार सभी लाभ मृतक के आश्रित को दिया जायेगा.