झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीआरएम ने अस्पताल कर्मचारी के उतरवाए कपड़े! पत्नी को डॉक्टर के चेंबर में चप्पल पहन कर जाने से किया था मना

धनबाद के मंडल रेल अस्पताल में कर्मचारियों ने जबरदस्त हंगामा किया है. उन्होंने ओपीडी सेवा को भी बाधित कर दिया है. उनका आरोप है कि अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ डीआरएम ने अभद्र व्यवहार किया है.

DRM took off clothes of hospital employee
DRM took off clothes of hospital employee

By

Published : Jun 23, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 1:42 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद:जिले केमंडल रेल अस्पताल में कार्यरत अटेंडेंट कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा करने वालों ने ओपीडी सेवा को भी बाधित कर दिया है. कर्मचारियों के द्वारा डीआरएम के ऊपर कार्रवाई की मांग की जा रही है. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने अटेंडेंट के साथ अभद्र व्यवहार किया है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद एडीआरएम आशीष झा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: धनबाद में अस्पताल में मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

धनबाद मंडल रेल अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि गुरुवार को डीआरएम की पत्नी इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर के चेंबर के बाहर अटेंडेंट बसंत उपाध्याय अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. डीआरएम की पत्नी चेंबर में चप्पल पहन कर घुस रहीं थीं, जिसपर अटेंडेंट बसंत उपाध्याय ने उन्हें अंदर जाने से रोका और चप्पल उतारने का अनुरोध किया गया. जिसके बाद वह डॉक्टर को दिखाने के लिए अंदर चली गई.

डॉक्टर को दिखाने के बाद पत्नी सीधे डीआरएम ऑफिस गईं और डीआरएम से बसंत की शिकायत कर दी. जिसके बाद डीआरएम ने बसंत उपाध्याय को अपने ऑफिस बुलाया. बसंत का आरोप है कि डीआरएम ऑफिस में उन्हें प्रताड़ित किया गया. वहां उनके कपड़े तक उतरवाए गए. कर्मचारियों ने बताया कि इस घटना के बाद से पीड़ित बसंत उपाध्याय डिप्रेशन में चले गए हैं. जिसके बाद उनकी तबीयत काफी खराब हो चुकी है. उन्हें इलाज के लिए रेल अस्पताल भी लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

वहीं, मौके पर पहुंचे एडीआरएम आशीष झा ने कहा कि मामले का कोई साक्ष्य नहीं है, फिलहाल कर्मचारियों के द्वारा रेल अस्पताल की ओपीडी सेवा बाधित कर दिया गया है, उसे सुचारू करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details