धनबाद:एंग्लो इंडियन महिला सैलिट क्रिएट बुधवार को न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और कुछ लोगों पर केस वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. साथ ही धमकाए जाने की भी शिकायत की. महिला ने एसएसपी से इंसाफ मांगा है.
खुद को बीजेपी नेता बता महिला को धमका रहे कुछ लोग, एंग्लो इंडियन महिला ने एसएसपी से की शिकायत - महिला ने एसएसपी से की शिकायत
धनबाद में एंग्लो इंडियन महिला सैलिट क्रिएट बुधवार को एसएसपी से मुलाकात की. इस दौरान सैलिट ने कुछ लोगों पर एक केस वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया और इंसाफ मांगा.
ये भी पढ़ें-सीआईडी करेगी रामगढ़ थाने की हाजत में मौत मामले की जांच, दुमका पुलिस से किया केस टेकओवर
धनबाद के गोविंदपुर के स्मार्ट सिटी की रहने वाली महिला सैलिट क्रिएट ने बताया कि वह अपने पति से दूर यहां रहती है, जिसका फायदा उठाकर एक युवक घर में घुस आया था. इस पर उन्होंने डायल 100 पर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के आने पर उसने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर के रहने वाले मुकेश कुमार को पुलिस को सौंप दिया. लेकिन उसके बाद से लगातार अपने आप को बीजेपी का नेता बताकर कुछ लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. साथ ही बताया की वह यहां अपने दो बच्चों के साथ रहती है. पति मुंबई में काम करते हैं.