झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: हादसे में घायल युवक मदद के लिए घंटों तड़पता रहा, पुलिस भी देखकर मूकदर्शक बनी - पुलिस की लापरवाही से घंटों पड़ा रहा घायल

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. सड़क हादसे में जख्मी एक युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी.

घायल
Injured

By

Published : Jun 27, 2020, 5:06 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 4:56 PM IST

धनबाद: जिले में पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. घंटों सड़क पर पड़े रहने के बाद भी किसी ने युवक को उठाने की जहमत नहीं की और अस्पताल पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी. इसी कड़ी में सड़क पर घूमने वाली हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस की गाड़ी भी मूकदर्शक बनी रही. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया.

इसे भी पढे़ं:-शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसके दोनों पैर पूरी तरह कुचल गए थे. लहूलुहान मोटरसाइकिल सवार घायल करीब घंटे तक सड़क पर पडा रहा. इस दौरान वहां मौजूद हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी नंबर 9 भी मूकदर्शक बनी रही. स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम भी कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ऑटो पर लादकर पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. पुलिस के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध भी जताया.

Last Updated : Jun 27, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details