धनबाद:पांच माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर धनबाद के 108 एंबुलेंस के चालक और स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर गए कर्मियों का कहना है कि पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार का सही ढंग से भरण-पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं. फीस नहीं देने के कारण बच्चों को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है. 108 एंबुलेंस के चालकों और कर्मियों अपनी मांग को लेकर जिले के सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं धनबाद में 108 एंबुलेंस सेवा बुधवार से बंद हो गई है. इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Dhanbad News: बकाया वेतन की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए एंबुलेंस चालक और कर्मी, धनबाद में 108 एंबुलेंस सेवा बंद
धनबाद में 108 एंबुलेंस सेवा ठप हो गई. इस कारण मरीजों और परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, बकाया वेतन की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस चालक और कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं.
कुल 108 कर्मी और चालक 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े हैंः बताते चलें कि धनबाद में 27 एंबुलेंस है, जिसमें चालकों और कर्मियों को मिलाकर कुल 108 लोग काम करते हैं. कई बार बकाया वेतन की मांग को लेकर चालकों और कर्मियों ने सिविल सर्जन, डीसी, कंपनी के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम सब अनाथ हैं. कोरोना जैसे विकट परिस्थिति में भी हमलोगों ने पूरी ईमानदारी से सेवा दी थी. फिर भी हम लोगों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है.
मांग पूरी होने तक हड़ताल रहेगी जारीः इस दौरान आंदोलनरत 108 एंबुलेंस चालकों और कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रहेगी. वहीं दूसरी ओर नई कंपनी द्वारा नई एंबुलेंस जिले में लायी गई है. ज्वाइनिंग के लिए कर्मियों से 25 हजार और चालकों से 15 हजार मांगा जा रहा है.