झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म मामले में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार - एएसएपी मनोज स्वर्गीयार

धनबाद के SNMMCH में भर्ती विक्षिप्त युवती (Mentally Retarded Girl) से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी संजय दास को पुलिस ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है. एएसएपी मनोज ने टीम का गठन कर छापेमारी की थी.

Ambulance operator arrested for raping a mentally retarded patient of SNMMCH in dhanbad
धनबाद: विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म मामले में एंबुलेंस संचालक गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:18 PM IST

धनबाद:एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल में भर्ती एक विक्षिप्त युवती (Mentally Retarded Girl) के साथ रविवार को एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मंगलवार को मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय दास (Main accused Sanjay Das) को छापेमारी कर सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है. भूली स्थित उसके साथी के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-बेहद शर्मनाक: SNMMCH धनबाद में भर्ती विक्षिप्त युवती से सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में एक आरोपी

एएसएपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
सिटी एसपी आर रामकुमार (City SP R Ramkumar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एएसएपी मनोज स्वर्गीयार (ASP Manoj Svargeeyar) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एएसपी ने नेतृत्व में भूली स्थित सजंय दास के एक साथी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संजय अपनी एम्बुलेंस लेकर भाग खड़ा हुआ, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे धर दबोचा. संजय दास की ओर से SNMMCH अस्पताल में विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. युवती पहले से इलाजरत थी, जिसे संजय दास बहला-फुसलाकर अपने साथ अस्पताल से बाहर ले गया. अस्पताल के पास के ही झाड़ियों में उसने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया.

देखें पूरी खबर


एसएसपी संजीव कुमार ने दी जानकारी
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती कुछ बोल नहीं पाती है. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. इसके लिए पुलिस ने महिला अधिवक्ता सह काउंसलर लोपा मुद्रा की मदद ली. लोपा मुद्रा की ओर से अपने स्तर पर लड़की से पूछताछ की गई, जिसके बाद काउंसलर लोपा मुद्रा की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है.

मुख्य आरोपी संजय दास गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर की 'डर्टी' क्लास! पढ़ाने के बहाने नाबालिग का करता रहा रेप

फीमेल वार्ड में मच गया था हो-हल्ला

वारदातके बाद वार्ड में काफी हो-हल्ला हुआ. मामले की सूचना पाकर सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में छानबीन शुरू की. इस बीच मौका पाकर आरोपी एंबुलेंस चालक संजय दास फरार हो गया, जबकि अस्पताल परिसर में ही चाय बेचने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले में छानबीन चल रही है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details