झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई से मरीज लेकर एंबुलेंस पहुंचा धनबाद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

एक एंबुलेंस चेन्नई से चलकर कई राज्यों और जिलों की बॉर्डर को पार करने के साथ-साथ धनबाद जिले की बॉर्डर को भी पार करता हुआ डीआरएम चौक धनबाद पहुंच गया है यह अपने आप में एक गंभीर सवाल है कि आखिर यह एम्बुलेंस धनबाद तक कैसे पहुंचा.

चेन्नई से मरीज लेकर एंबुलेंस पहुंचा धनबाद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
जांच करते पुलिस कर्मी

By

Published : Apr 19, 2020, 5:58 PM IST

धनबाद: पूरे देश में लॉकडाउन लागु है और सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम है. लेकिन इसके बावजूद चेन्नई से मरीज के साथ 5 लोगों को लेकर एक एंबुलेंस धनबाद पहुंच गया है. यह अपने आप में एक गंभीर सवाल है. जबकि अस्पताल का रिलीज पेपर के अलावा अन्य कोई कागजात इनके पास नहीं थे.

देखें पूरी खबर

धनबाद के डीआरएम चौक पर जांच के दौरान इस एंबुलेंस की जांच की गई. मामले की सूचना होने पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल स्वयं जांच को पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर से कागजात की मांग की, लेकिन ड्राइवर सिर्फ अस्पताल का रिलीज पेपर दिखा पाया. इस एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावे धनबाद जिले के दामोदरपुर इलाके के मरीज के साथ पांच अन्य लोग सवार थे. वहीं इस पूरे मामले पर धनबाद एसएसपी ने कहा कि मामला गंभीर है. फिलहाल सभी लोगों को जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा जाएगा, साथ ही साथ इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details