झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमर-जहीर पत्रकार सम्मान सह रक्तदान शिविर समारोह का हुआ आयोजन, दी गई सहायता राशि - अमर-जहीर पत्रकार सम्मान समारोह

धनबाद जिले में विधायक ढुलू महतो की तरफ से अमर-जहीर पत्रकार सम्मान सह रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बालक सिंह ने की. वहीं दिवंगत पत्रकार के परिजन को सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान किया गया.

amar zaheer journalist honor and blood donation camp ceremony organized in dhanbad
अमर-जहीर पत्रकार सम्मान समारोह

By

Published : Jan 24, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:54 AM IST

धनबाद: पुना महतो सेवा संस्थान में विधायक ढुल्लू महतो ने अमर-जहीर पत्रकार सम्मान सह रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया. जहां दिवंगत पत्रकार के परिजन को सहायता राशि के रूप में 25-25 हजार का चेक प्रदान किया गया.

देखें पूरी खबर
अमर-जहीर पत्रकार सम्मान समारोहबाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पत्रकार समाज, पत्रकार परिवार के लिए एक सराहनीय कार्य करने का कार्य किया है. विधायक के कार्य की प्रशंसा बाघमारा के सभी पत्रकार कर रहे हैं. साथ ही विधायक की पहल को मील का पत्थर बताया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के मौके पर पुना महतो सेवा संस्थान लेडीडूमर में दिवंगत पत्रकार अमर चक्रवर्ती और मोहम्मद जहीर पत्रकार सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बालक सिंह ने की.

इसे भी पढ़ें-भाजपा ने झामुमो पर लगाया आरोप, कहा-सत्ता में रहने के लिए कर रहे गलत बयानबाजी


प्रदान किया गया चेक
इस मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने दिवंगत पत्रकार अमर चक्रवर्ती की पत्नी और मोहम्मद जहीर की पुत्री को 25-25 हजार का चेक प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी घटना हो तो पुलिस से भी पहले पत्रकार पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि वे लोगों को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि बाघमारा विकास के मामले में आगे बढ़े. इसके लिए पत्रकारों सहित सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अच्छे से अच्छा कार्य करे. क्षेत्र का विकास हो. इसके लिए वे दिन-रात चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार अमर और जहीर के परिजनों के लिए जो भी संभव होगा. वे करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बाघमारा में प्रेस क्लब का निर्माण किया जाएगा. जमीन चिन्हित करने के बाद निर्माण अविलंब शुरू होगा. बाघमारा के सभी पत्रकारों का बीमा वे अपने संस्था की तरफ से कराने का काम करेंगे. इस मौके पर रक्तदान सेवा में लगी टीम और पत्रकारों को सम्मानित किया. मौके पर बाघमारा, कतरास, लोयाबाद, महुदा इत्यादि क्षेत्रों के पत्रकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन हंजला बिन हक ने किया.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details