झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार, दिनदहाड़े हुई थी बमबाजी की घटना - धनबाद खबर

धनबाद पुलिस ने पिछले दिनों मोटर शोरूम पर हुई बमबाजी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अमन सिंह गिरोह के लिए काम करता है.

Aman Singh gang member arrested
Aman Singh gang member arrested

By

Published : Oct 18, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 5:44 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में बीते 27 सितंबर को कार शोरूम में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना में धनबाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बमबाजी के दौरान मोटरसाइकिल चला रहे अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी

28 सितंबर को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में किसान चौक के समीप किया मोटर्स नामक कार के एक शोरूम में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. लगातार किया मोटर्स के मालिक दीपक सांवरिया को अमन सिंह गिरोह के द्वारा धमकी दी जा रही थी और रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने के कारण ही इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कांड की तफ्तीश करते हुए कई अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल चालक कुंदन कुमार को पुटकी इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं इस कांड का अभियुक्त जिस ने बम फेंका था वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

एएसपी मनोज स्वर्गीयार

धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कुंदन कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है और फिलहाल वह अमन सिंह गैंग के लिए काम करता है. धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस पर 13 मामले दर्ज हैं. पूर्व में चोरी और डाका डालने का भी काम कुंदन कुमार ने किया है. उन्होंने कहा कि इस कांड में जितने भी अभियुक्त हैं पुलिस जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details