झारखंड

jharkhand

धनबादः नीरज हत्याकांड का आरोपी अमन सिंह कोर्ट में पेश, पूछताछ में खोले कई राज

By

Published : Feb 12, 2021, 3:19 PM IST

नीरज हत्याकांड के आरोपी शूटर अमन सिंह को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले पुलिस की पूछताछ में उसने कई राज खोले.

शूटर
शूटर

धनबादः नीरज हत्याकांड के आरोपी शूटर अमन सिंह को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अमन को रिमांड पर लेने की कोर्ट से स्वीकृति मांगी थी. रंगदारी और हत्या की धमकी देने के मामले में पूछताछ में पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ेंःरांचीः लालू यादव को हाई कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, 19 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

गोविंदपुर की रहने वाली महिला विमला देवी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जमीन विवाद का केस उठा लेने और और दोनो बेटों को जान से मरवा देने की धमकी एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी.

इस मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिनों की पुलिस रिमांड में लेने की स्वीकृति कोर्ट से मांगी थी. पुलिस रिमांड का समय पूरा होने के बाद उसे आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋतिका सिंह की अदालत में पेश किया गया था. चार दिनों की रिमांड थी, लेकिन एक दिन पहले पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर दी है.

अब फिर से उसे जेल भेज दिया गया है. इधर, लखनऊ से गिरफ्तार हुए अभिनव सिंह से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस आउटसोर्सिंग व्यवासियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details