धनबादः आलोक तुलस्यान हत्याकांड में सात साल बाद पीड़ितों को इंसाफ मिला है. आरोपी अंकित सिंह को न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायधीश पंचम राजकुमार मिश्रा की अदालत ने फैसला सुनाया. न्यायालय ने अंकित सिंह को सबूतों के आधार पर गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया. आरोपी की गिरफ्तारी हाल ही में हुई थी.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में जेएमएम नेता के वाहन पर बमबारी, समर्थकों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
मामला सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवंबर 2014 का है. आलोक तुलस्यान व अंकित सिंह दोनो काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों की मुलाकात राउरकेला में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हुई थी.
इंजीनियर बनने के बाद दोनों का चयन बीसीसीएल में अच्छे पद पर हुआ था. इसके बाद भी आलोक कैट की पढ़ाई कर रहा था. अंकित को यह बात गले से नहीं उतर रही थी.