झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के बेटे के इशारे पर मारपीट का आरोप, दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत - crime in Wasseypur

वासेपुर के गैंगस्तटर फहीम खान के बेटे शाहजदा खान के ड्राइवर और अन्य लोगों पर एक दुकानदार से मारपीट करने का आरोप लगा है.

allegation-on-gangster-son-in-wasseypur
गैंगस्टर के बेटे के इशारे पर मारपीट का आरोप

By

Published : Dec 24, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 10:19 AM IST

धनबाद: वासेपुर के गैंगस्तटर फहीम खान के बेटे शाहजदा खान के ड्राइवर और अन्य लोगों पर एक दुकानदार से मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ड्राइवर ने शमशेर नगर बाईपास रोड पॉलीटेक्निक के पास रहने वाले दुकानदार सानिफ मुस्तफा को शाहजदा के ऑफिस में मिलने के लिए कहा और नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इस मामले में दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें-टाले जाएं यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी : इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से अपील

यह है पूरा मामला

सानिफ ने गुरुवार रात भूली ओपी में शिकायत दी है कि शाम शाहजदा का ड्राइवर बबलू,पप्पू और अन्य आठ दस लोग भूली रोड स्थित उसकी दुकान पर आए. यहां आरोपियों ने दुकान पर खड़े अन्य ग्राहकों के साथ उनसे बदसलूकी की. ग्राहकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपी उन्हें दुकान से भागने के लिए कहने लगे. इसके बाद वे लोग उनसे उलझ गए और गाली गलौज करने लगे.

गैंग्स ऑफ वासेपुर

यह भी लगा आरोप

आरोप है कि दुकानदार से मारपीट भी की. उन लोगों ने कई ग्राहकों की बाइक में भी तोड़फोड़ की. साथ ही आरोपियों ने उन्हें शाहजदा के ऑफिस में मिलने के लिए कहा और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. दुकान में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है. सानिफ ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इधर इस वारदात के बाद से पीड़ित के परिजन दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उसका कहना है जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Last Updated : Dec 24, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details