धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने, संक्रमित का बेहतर उपचार और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पॉजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव चलाकर 11,600 लोगों की कोरोना जांच मंगलवार, 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 तक की जाएगी.
डीसी की अध्यक्षता में बैठक ये भी पढ़ें-कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के बीच कम है झारखंड में मोर्टेलिटी रेट, राष्ट्रीय औसत से है लगभग आधी
समाहरणालय के सभागार में बैठक
पहले इस जांच का लक्ष्य 10 हजार था, जिसे बढ़ाकर 11,600 प्रशासन ने कर दिया है. वहीं, बंगाल बॉर्डर पर अब प्रत्येक दिन पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. स्पेशल ड्राइव को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार जांच करने से इससे बचा जा सकता है. समय पर जांच कर संक्रमित को आइसोलेट करने से इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है.
8 सितंबर को आईआईटी आईएसएम हेल्थ सेंटर में एक हजार, सिम्फर (CIMFR) स्वास्थ्य केंद्र धनबाद में 150, बीआईटी सिंदरी के लेक्चर हॉल में 600, बीआईटी सिंदरी अस्पताल में 600, सिम्फर स्वास्थ्य केंद्र डिगवाडीह में 600, बैंक मोड़ नगर निगम कार्यालय में धनबाद और छाताटांड के 650 कर्मी, उर्मिला टावर बैंक मोड में 800, सिटी सेंटर बरटांड में 600, बिग बाजार सरायढेला में 400 लोगों की जांच की जाएगी.
प्रतिदिन राज्य में प्रवेश करने वालों की होगी जांच
साथ ही बीसीसीएल तिसरा अस्पताल बस्ताकोला, कुसुंडा डिस्पेंसरी, कतरास तिलाटांड अस्पताल और कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया में 500-500 लोगों की जांच की जाएगी. ईसीएल की लखीमाता और छापाकोल में एक-एक हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर, बाघमारा और गोविंदपुर में 400-400, चिरकुंडा और एनएच-2 चेक पोस्ट पर 500-500 लोगों की जांच की जाएगी. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि चिरकुंडा और एनएच-2 चेक पोस्ट पर 8 सितंबर को स्पेशल ड्राइव जांच और 9 सितंबर से प्रतिदिन झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.