झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 6 विधानसभा के लिए मंडल अध्यक्षों की होगी नियुक्ति, कार्यकर्ताओं से ली गई रायशुमारी - धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक

धनबाद में बीजेपी के 35 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. इसे लेकर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी ली गई, जिसके बाद एक लिस्ट तैयार किया गया. यह लिस्ट आलाकमान को भेजा जाएगा, जिसके बाद सभी मंडल अध्यक्षों के नामो की घोषणा की जाएगी.

All divisional presidents of BJP will be appointed soon in Dhanbad
धनबाद में 6 विधानसभा के लिए मंडल अध्यक्षों की होगी नियुक्ति

By

Published : Feb 19, 2020, 11:21 PM IST

धनबाद: जिले के 6 विधानसभा के 35 बीजेपी मंडल अध्यक्षों के मनोयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनके मनोनयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी ली गई. अब प्रदेश नेतृत्व सभी 35 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा करेगी.

देखें पूरी खबर

धनबाद के हीरापुर स्थित जिला बीजेपी कार्यालय में 6 विधानसभा के लिए सभी 35 मंडल अध्यक्षों की मनोयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी ली गई. सभी मंडल के लिए अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से तीन-तीन नाम मांगे गए थे.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद: बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने फूंका बिगुल, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कार्यकर्ताओं ने जो लिस्ट जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं को सौंपा है, उस लिस्ट को आलाकमान के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व सभी 35 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा करेगी. रायशुमारी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय को प्रभारी और प्रणव वर्मा को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details