धनबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 16 मजदूरों की मौत के बाद रेलवे ने सबक लेते हुए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए व्यापक उपाय किए हैं. रेलवे की ओर से ट्रैक पर अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि ट्रैक पर हादसों पर रोक लगाने के लिए संबंधित विभागों को मुश्तैद रहने को कहा गया है. रेल परिचालन, मेंटनेंस और पेट्रोलिंग से जुड़े रेलकर्मियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. रेलवे ट्रैक पर किसी तरह की हलचल होने पर अपने नजदीकी स्टेशन और ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेटर को तुरंत सूचना देने का काम करेंगे. जिससे चेतावनी का आदेश देते हुए ट्रेनों की रफ्तार की गति को कम किया जा सके. वहीं, अब रेलवे ट्रैक पर चलने वालों लोगों को पकड़ने का भी काम रेलवे करेगी.