सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो धनबाद:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है. उनके मुताबिक वन नेशन वन इलेक्शन से नगर निगम, नगर इकाई, राज्य और फिर केंद्र को एक साथ काम करने का मौका मिलेगा. इससे देश के विकास की गति और भी अधिक तेज हो जाएगी. सुदेश महतो रविवार को धनबाद के सरायढेला स्थित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
यह भी पढ़ें:Dumri By Election: सीएम के रोड शो पर बीजेपी विधायकों ने कसा तंज, कहा- विकास का काम करते तो जरूरत नहीं पड़ती
वहीं उन्होंने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि वोट के लिए धार्मिक बयान देकर विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. ऐसे बयानों से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करते हैं.
सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात: वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से दी जाने वाली सीटों को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि आडवाणी के साथ बैठकर राज्य के अलग निर्माण में उनकी आपसी सहमति बनी थी. एनडीए के फोल्डर में वे सबसे पुरानी पार्टी हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के सबसे पुराने घटक दल हैं. लेकिन उन्होंने किनारा कर लिया है. इसलिए हमारी पार्टी आजसू एनडीए में अच्छा स्थान रखती है. इसलिए एनडीए की ओर से दी जाने वाली सीटों को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं है.
'विपक्ष का कोई बड़ा एजेंडा नहीं': वहीं उन्होंने विपक्ष की इंडिया गठबंधन पर कहा कि विपक्ष का कोई भी बड़ा एजेंडा नहीं है. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है. वह है एनडीए को हर हाल में रोकना. देश के लोगों को पहले उन्हें अपना एजेंडा बताने की जरूरत है. सुदेश महतो ने ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के तीन बार समन दिए जाने को लेकर कहा कि वह खुद के विकास के लिए तत्पर रहे हैं. जैसा जिनका आचरण रहेगा, वैसा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा. कानून की शरण में उन्हें जाना ही पड़ेगा.