झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- 14 सीटों पर एनडीए की जीत तय - धनबाद न्यूज

धनबाद में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दल के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं. आज मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पूर्वी टुंडी के शंकरडीह मोड़ पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया जनसभा को संबोधित

By

Published : Apr 15, 2019, 10:25 PM IST

धनबाद: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दल के प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी ने धनबाद के पूर्वी टुंडी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया.

आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया जनसभा को संबोधित

बता दें कि झारखंड में भाजपा और आजसू के बीच गठबंधन हुआ है, जिसमें 13 प्लस 1 के फार्मूले पर गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू के खाते में गई है. आजसू ने गिरिडीह से प्रत्याशी के तौर पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरीमंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा है. इसी क्रम में आज वह पूर्वी टुंडी के शंकरडीह मोड़ पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विकास गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का होना चाहिए था वैसा विकास नहीं दिख रहा है. लेकिन मैं गिरिडीह की जनता को भरोसा दिलाता हूं अगर जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो मैं इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास करूंगा.

जब उनसे यह पूछा गया की गिरिडीह से भाजपा के वर्तमान सांसद रविंद्र पांडेय और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी यहां से दावेदार थे तो उनका कितना सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में यह सब बातें चलती रहती है और समय के साथ सब एक हो जाते हैं और अभी मुझे भाजपा का पूरा सहयोग मिल रहा है.

जब उनसे पूछा गया कि पिछली बार गिरिडीह लोकसभा से जेएमएम प्रत्याशी जगरनाथ महतो मात्र लगभग 40 हजार वोट से हार गए थे, लेकिन इस बार उनका टक्कर किससे है. तो इस पर उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की सभी 14 सीटें एनडीए जितने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details