झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, सांसद ने किया शिलान्यास - धनबाद रेलवे में एक्सरे स्कैनर मशीन

धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार के लिए यात्रियों को अब गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनरल टिकट कटाने वाले भी एसी वेटिंग हॉल का लुफ्त उठा सकेंगे. रविवार को वातानुकूलित प्रतिक्षालय, एक्सरे स्कैनर मशीन और टू लेन सड़क का सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शिलान्यास किया.

धनबाद रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट के तर्ज पर मिलेगी सुविधा

By

Published : Oct 20, 2019, 5:02 PM IST

धनबाद:रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में रेलवे ने एक कदम आगे बढ़ाया है. इसी क्रम में रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतिक्षालय, एक्सरे स्कैनर मशीन और टू लेन सड़क का शिलान्यास किया गया.

देखें पूरी खबर

वातानुकूलित प्रतिक्षालय
सांसद पशुपतिनाथ सिंह मेयर, चंद्रशेखर अग्रवाल और विधायक राज सिन्हा ने वातानुकूलित प्रतिक्षालय, जंक्शन के दोनों छोर पर प्रवेश द्वार और एक्सरे स्कैनर मशीन का उद्घाटन किया, साथ ही स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 2 लेन सड़क का शिलान्यास किया गया. इस दौरान डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए रेलवे पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के दक्षिणी छोर से 2 लेन सड़क का निर्माण कराया जाना है जो अगले चार से पांच महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरःकीमैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची टाटा-गुवा पैसेजर ट्रेन

जनरल टिकट कटाने वाले भी उठा सकेंगे एसी वेटिंग हॉल का लुफ्त
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि अब जनरल टिकट कटाने वाले भी एसी वेटिंग हॉल का लुफ्त उठा सकेंगे. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को अब गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएन सिंह ने ये भी कहा कि धनबाद स्टेशन अपने कार्यों के लिए पूरे देशभर में जाना जाएगा. सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि यात्रियों को स्टेशन पर हर तरह की सुविधा मिले, लेकिन यात्री सुविधा के लिए लगाए सामानों के रखरखाव में अक्सर कमी देखने को मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details