धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम) भी कूद चुकी है. पार्टी के निरसा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी 20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से एक सीट निरसा भी है, जिसपर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
झारखंड महासमर में AIMIM भी कूदी, पार्टी 20 से 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - jharkhand assembly election
झारखंड विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम भी कूद चुकी है. पार्टी 20-25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है.
जानकारी देते मोहम्मद मुस्तकीम
ये भी पढ़ें: जदयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- मझगांव से करेंगे नामांकन
हमारी टक्कर किसी के साथ नहीं
पार्टी के निरसा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विधानसभा चुनाव में उनकी टक्कर किसी के साथ नहीं है. बता दें कि बिहार उपचुनाव में मिली जीत से एआईएमआईएम के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा है, जिसके कारण झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उत्साहित नजर आ रही है.