झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी खाद कारखाना में चल रहा आंदोलन हुआ खत्मः हादसे के 4 दिन बाद काम पर लौटे मजदूर

धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना में चल रहा आंदोलन वार्ता के बाद खत्म हो गया. सोमवार को सिंदरी खाद कारखाना में हुए हादसे में 2 मजदूर जख्मी हो गए थे. जिसके बाद कारखाना के मजदूरों ने काम ठप कर दिया था. हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के आधिकारियों से बातचीत के बाद मजदूर काम पर लौट आए हैं.

agitation-at-sindri-fertilizer-factory-in-dhanbad-ended-after-talks
सिंदरी खाद कारखाना

By

Published : Jan 14, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:09 PM IST

धनबाद: सिंदरी खाद कारखाने में 4 दिनो से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है.हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन और आंदोलरत नेताओं के साथ कई बातों पर आम सहमति बनी. जिसके बाद इस आंदोलन की समाप्ति की घोषणा लगभग गुरुवार शाम 7 बजे की गयी. इसके बाद सभी मजदूर काम पर लौट आए हैं.

इसे भी पढ़ें- सिंदरी के निर्माणाधीन खाद कारखाने में फटा 11 हजार वोल्ट का पैनल, दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

बीते सोमवार से ही लगातार आंदोलन चल रहा था, जिस पर आम सहमति बनने के बाद चौथे दिन आंदोलन की समापन की घोषणा की गयी. सोमवार दोपहर से लेकर गुरुवार की संध्या लगभग 7 बजे तक यह आंदोलन चला. इस आंदोलन को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद शामिल हुए. हर्ल कंपनी की तरफ से जीजीएम कामेश्वर झा, संसाधन विभाग के कुंदन किशोर, लाइजनिंग ऑफिसर नवीन सिंह, एचआर नीरज कुमार, ओपी कुशवाहा, विक्रांत कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं संयुक्त मोर्चा के लगभग सभी पार्टियों के एक-एक प्रतिनिधि भी इस वार्ता में शामिल हुए जिला प्रशासन संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच एक वार्ता कर आम सहमति बनाई गई जिसके बाद आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की गयी.

जानकारी देते एसडीएम


संयुक्त मोर्चा से 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें प्रबंधक के साथ सभागार में बैठक में आम सहमति बनी. जिसमें मुख्य रुप से घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया जाएगा. मरीज के इलाज होने तक मजदूरों को कुशल कामगार का मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. अस्पताल में इलाज के दौरान उपयोगी को देखरेख की समुचित व्यवस्था की जाएगी. 7 सूत्री में शामिल मुख्य मांगों को मान लिया गया. जिसके बाद आंदोलन के समाप्ति की घोषणा कर दी गयी.

सोमवार को धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना में हादसा हुआ था. हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में सोमवार को हादसे के दौरान 2 मजदूर झुलस गए थे. जिसका इलाज वर्तमान में धनबाद के जालान अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उन मजदूरों की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. लेकिन बेहतर इलाज के लिए इन मजदूरों को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराने की भी बात हुई है और इन्हें जल्द ही जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा. इस घटना के बाद बीते सोमवार से ही कंपनी के मुख्य गेट पर विभिन्न पार्टियों के दलों के द्वारा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चला आ रहा आंदोलन गुरुवार चौथे दिन समाप्त हो गया. बॉयलर फटने की घटना के बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले झामुमो, मासस, भाकपा माले, कांग्रेस, सीपीआईएमएल समेत कई अन्य पार्टियों के नेता इस धरने में शामिल हुए थे.

Last Updated : Jan 14, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details