बोकारो: डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
शुक्रवार को डीआरएम नवीन कुमार खानुडीह स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होनें स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
निरीक्षण करते डीआरएम नवीन कुमार
धनबाद/बाघमारा: आद्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार खानुडीह स्टेशन पहुंचे और घूमकर सभी बिंदुओं की जांच की. इस दौरान डीआरएम ने टिकट काउंटर, प्लेटफार्म की स्थिति, यात्री सुविद्या के लिए स्टेशन में उपलब्ध संसाधनों को देखा.
नवीन कुमार बताया कि खानुडीह स्टेशन जल्द ही वाई-फाई सुविद्या से परिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर फिलहाल शिफ्ट में काम कर रहा है और इसमें बढो़तरी भी की जाएगी.