झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बीबीएमकेयू विवि में एडमिशन सेल का गठन, चांसलर पोर्टल से होंगे नामांकन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन सेल का गठन किया गया है. धनंजय कुमार सिंह को एडमिशन सेल का चेयरमैन बनाया गया है. नामांकन की पूरी प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से होगी.

बीबीएमकेयू विवि में एडमिशन सेल का गठन
बीबीएमकेयू विवि में एडमिशन सेल का गठन

By

Published : May 20, 2020, 1:40 PM IST

धनबादः सत्र 2020-21 में यूजी और पीजी नामांकन के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एडमिशन सेल का गठन किया गया है. धनंजय कुमार सिंह को एडमिशन सेल का चेयरमैन बनाया गया है. नामांकन की पूरी प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की गई गठित की गई सेल के बारे ने उच्च शिक्षा निदेशक को जानकारी दे दी गई है. धनंजय कुमार सिंह एडमिशन सेल के चेयरमैन बनाए गए हैं.

एसएसएलएनटी कॉलेज के शिक्षक डॉ विमल कुमार मिंज, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के डॉक्टर सत्य नारायण पांडेय एवं सुमित कुमार सिंह को चेयरमैन के सहयोगी के रूप में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव

विश्वविद्यालय के संविदा कर्मी जनार्दन प्रसाद एवं गुरुनानक कॉलेज के क्लर्क साधन कुमार मिश्रा को तकनीकी सदस्य के रूप में सेल में शामिल किया गया है.

सत्र 2020 21 में यूजी और पीजी के नामांकन की जिम्मेदारी गठित टीम के कंधों पर होगी. छात्र-छात्राओं को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. चयन एवं नामांकन प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जाएगी. सूची का प्रकाशन, वेरीफिकेशन, फीस का भुगतान सहित सभी तरह के कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details