धनबादःडीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन की टीम ने धनबाद जेल में छापेमारी की. इस दौरान डीसी के साथ डीडीसी, एडीएम विधि व्यवस्था, एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और महिला पुलिस जवान शामिल थे. करीब ढाई घंटे तक प्रशासन की टीम ने जेल के वार्डों की जांच की. इस दौरान नशे के कई सामान बरामद किए गए हैं.
जेल के विभिन्न वार्डों से कई नशे के सामान बरामदः इस संबंध में एसडीएम उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर धनबाद डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा कि जैसी आशंका जताई जा रही थी वैसी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है. लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी में टीम को खैनी की पुड़िया, धारनुमा चम्मच, चायनीज झालर, लाइट सीरीज, लाइटर, सिगरेट की खाली डब्बी समेत कई अन्य सामग्री जब्त की गई है.
राज्य सरकार ने झारखंड के सभी जेलों की जांच का दिया है आदेशः बता दें कि रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा की एक रिपोर्ट रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को भेजी है. जिसमें 21 नवंबर को जेल का निरीक्षण किया गया था. डीसी ने निर्दश पर एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ के नेतृत्व में गठित टीम ने जेल का निरीक्षण किया था. जिसकी रिपोर्ट रांची डीसी ने गृह सचिव को भेजी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सिगरेट, गुटखा और खैनी की बिक्री होने की जानकारी गृह सचिव को दी है.
डीसी के नेतृत्व में हुई छापेमारीः बताया जा रहा है कि रांची डीसी के द्वारा इस संबंध में गृह सचिव को जानकारी दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने सूबे सभी जेल की रिपोर्ट मांगी है. इसी क्रम में धनबाद जेल में भी छापेमारी की गई. इस संबंध में धनबाद एसडीएम उदय रजक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर डीसी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी की गई है. छापेमारी की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.